Sunday, 22 March 2015

ब्वॉयफ्रेंड कोहली की तारीफ पर अनुष्का बोलीं - थैंक्यू, बड़ी खुशी हुई

अपने क्रिकेटर ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली द्वारा फिल्म एनएच-10 को लेकर की गई तारीफ से बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा बेहद खुश है। उन्होंने इसका इजहार ट्वीटर पर किया है। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है - थैंक्यू। आगे उन्होंने लिखा - खुद के बेहद खुश होने की बात कहते हुए स्माइली चस्पा किया है।
गौर हो कि कल विराट कोहली ने अनुष्का की हालिया रिलीज फिल्म एनएच-10 की जमकर तारीफ की थी। कोहली ने यह ट्वीट फिल्म को देखने के बाद की थी।
कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘अभी अभी एनएच 10 फिल्म देखी और खुश हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और विशेषकर मेरे प्यार अनुष्का शर्मा का प्रदर्शन बेजोड़ है। बहुत गर्व है। ’ भारत के नये टेस्ट कप्तान कोहली हाल में गलत कारणों से चर्चा में रहे। उन्होंने हाल में एक पत्रकार को गाली दे दी थी। उन्हें लगा था कि उक्त पत्रकार ने उनके और अनुष्का शर्मा के संबंधों के बारे में लिखा है। उन्होंने बाद में एक अन्य पत्रकार के जरिये उक्त पत्रकार से माफी मांग ली थी।

No comments:
Write comments