
हार के बाद बोले डिविलियर्स, 'टूर्नामेंट में अपनी जी जान लगा दी थी'
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल
में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी
डिविलियर्स और उनके साथी मोर्ने मोर्कल आंसू नहीं
थाम पाए लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा
कि उन्हें खेद नहीं है क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी
जी जान लगा दी थी।
डिविलियर्स ने कहा, यह क्रिकेट का शानदार मैच
था। संभवत: मैंने अपनी जिंदगी में इतने उर्जावान
दर्शकों को पहली बार देखा। सर्वश्रेष्ठ टीम ने जीत
दर्ज की। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कोई
खेद नहीं है। यह आहत करने वाला है। इससे उबरने में
थोड़ा समय लगेगा। बुरा यह है कि हम खुद के लिए
नहीं खेलते। उन्होंने कहा, हम अपने देशवासियों के
लिए खेलते हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अब भी हम पर
गर्व होगा। हमने अच्छा प्रदर्शन किया।


