Wednesday, 25 March 2015

हार के बाद बोले डिविलियर्स, 'टूर्नामेंट में अपनी जी जान लगा दी थी'

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल
में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी
डिविलियर्स और उनके साथी मोर्ने मोर्कल आंसू नहीं
थाम पाए लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा
कि उन्हें खेद नहीं है क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी
जी जान लगा दी थी।
डिविलियर्स ने कहा, यह क्रिकेट का शानदार मैच
था। संभवत: मैंने अपनी जिंदगी में इतने उर्जावान
दर्शकों को पहली बार देखा। सर्वश्रेष्ठ टीम ने जीत
दर्ज की। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कोई
खेद नहीं है। यह आहत करने वाला है। इससे उबरने में
थोड़ा समय लगेगा। बुरा यह है कि हम खुद के लिए
नहीं खेलते। उन्होंने कहा, हम अपने देशवासियों के
लिए खेलते हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अब भी हम पर
गर्व होगा। हमने अच्छा प्रदर्शन किया।

Sunday, 22 March 2015

भारत के खिलाफ मुख्य स्पिनर हो सकता हूं : मैक्सवेल

सूत्रो के अनुसार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के
विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है
और ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह भारत के
खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के
लिये मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाने को तैयार हैं।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल उसी
विकेट पर खेला जाएगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के
खिलाफ क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के सात विकेट
स्पिनरों ने लिये थे। आस्ट्रेलिया के पास नियमित
स्पिनर नहीं है और वह काफी हद तक मिशेल स्टार्क
की अगुवाई वाले तेज गेंदबाजों पर निर्भर है जबकि
भारत के पास आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में
दो मुख्य स्पिनर हैं।
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मैंने इस टूर्नामेंट में कुछ विकेट लिये हैं
जो कि अच्छा है और मुझे लगता है कि मैंने वह
भूमिका निभायी है जो माइकल क्लार्क ने मुझे
सौंपी।’’ उन्होंने आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा,
‘‘मैंने जान डेविसन (आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी
कोच) से कल रात बात की और उन्होंने कहा कि मैं
अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मेरा एक्शन मुख्य स्पिनर
जैसा बनता जा रहा है और मैं केवल रनों पर अंकुश
लगाने जैसा विकल्प नहीं हूं।’

ब्वॉयफ्रेंड कोहली की तारीफ पर अनुष्का बोलीं - थैंक्यू, बड़ी खुशी हुई

अपने क्रिकेटर ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली द्वारा फिल्म एनएच-10 को लेकर की गई तारीफ से बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा बेहद खुश है। उन्होंने इसका इजहार ट्वीटर पर किया है। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है - थैंक्यू। आगे उन्होंने लिखा - खुद के बेहद खुश होने की बात कहते हुए स्माइली चस्पा किया है।
गौर हो कि कल विराट कोहली ने अनुष्का की हालिया रिलीज फिल्म एनएच-10 की जमकर तारीफ की थी। कोहली ने यह ट्वीट फिल्म को देखने के बाद की थी।
कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘अभी अभी एनएच 10 फिल्म देखी और खुश हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और विशेषकर मेरे प्यार अनुष्का शर्मा का प्रदर्शन बेजोड़ है। बहुत गर्व है। ’ भारत के नये टेस्ट कप्तान कोहली हाल में गलत कारणों से चर्चा में रहे। उन्होंने हाल में एक पत्रकार को गाली दे दी थी। उन्हें लगा था कि उक्त पत्रकार ने उनके और अनुष्का शर्मा के संबंधों के बारे में लिखा है। उन्होंने बाद में एक अन्य पत्रकार के जरिये उक्त पत्रकार से माफी मांग ली थी।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताया-क्या है टीम इंडिया की सफलता का राज


आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान

 चैपल का मानना है कि 

आस्ट्रेलियाई दौरे में खराब प्रदर्शन 

के बाद विश्व कप क्रिकेट में 

भारतीय गेंदबाजों की शानदार 

वापसी के लिये ‘दृढ़ता और 

लचीलापन’ जिम्मेदार है।